BCA Full Form in Hindi | बीसीए का फुल फॉर्म क्या है
BCA Full Form In Hindi | बीसीए का फुल फॉर्म क्या है
आप सभी का वेलकम है BCA Full form in Hindi इस आर्टिकल मे कही सारे विद्यार्थी BCA करना चाहते है और अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते है तो BCA Full form in Hindi यह आर्टिकल उन सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल मे हम BCA का पूर्ण रूप हिंदी क्या है, BCA विषय क्या हैं, BCA वेतन क्या है इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल मे देखने वाले है तो यह सभी जानकारी से आपको बहुत फायदा होगा और BCA करने मे आपको आसानी होगी तो आप सब तयार है तो हम शुरू करते है हमारे BCA Full form in Hindi इस आर्टिकल को
BCA का पूर्ण रूप हिंदी क्या है
दोस्तो BCA एक संक्षिप्त रूप है क्योंकी इसे लिखना और बोलना आसान है इसलिये इस संक्षिप्त रूप का उपयोग जादा किया जाता है परंतु इस BCA संक्षिप्त रूप का पूर्ण रूप क्या होता है यह मै आपको बताने वाला हू तो BCA full form in Hindi – “कंप्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक” यह होता है और इंग्लिश मे Bachelor of Computer Applications (BCA) ऐसे लिखते है जो विद्यार्थी IT क्षेत्र मे करियर करना चाहते है उन विद्यार्थियों के लिए BCA होता है
BCA के पाठ्यक्रम की बात करे तो यह पुरा पाठ्यक्रम 3 वर्ष के अवधी का है जिसमे पहिले वर्ष 2 सेमेस्टर , दुसरे वर्ष 2 सेमेस्टर , तिसरे वर्ष 2 सेमेस्टर ऐसे कुल मिलाकर 6 सेमेस्टर होते है वह पूर्ण होने के बाद आपको BCA की डिग्री प्रदान की जाती है यह डिग्री भारत के कही सारे विश्वविद्यालयों और निजी संस्थानो के द्वारा दी जाती है
BCA के आवेदन के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा मे कम से कम 45% / 55% नंबर से उत्तीर्ण करना जरुरी है फिर आप किसी भी कला / वाणिज्य कॉलेज मे BCA का आवेदन फॉर्म भर सकते है और कुछ कॉलेज विद्यार्थीयो की BCA के लिए प्रवेश परीक्षा लेते है और जो विद्यार्थी उस प्रवेश परीक्षा मे उत्तीर्ण होगा उसको ही BCA मे प्रवेश देते है या कुछ कॉलेज आपको 12वीं कक्षा के नंबर अनुसार BCA मे प्रवेश देते है और वह नंबर उस कॉलेज पर निर्भर करता है कि वह कितने नंबर से कितने नंबर तक के विद्यार्थीयो को प्रवेश देते है
BCA इंटरन्स परीक्षा AIMA UGAT / LUCSAT BCA / CET BCA / EIITEE BCA तो BCA Full form in Hindi इस आर्टिकल मे हमने BCA full form क्या होता है यह जाना
BCA विषय क्या हैं
बॅचलर ऑफ कॉम्पुटर अँप्लिकेशन यह उंडरग्रेज्वेट कोर्स होता है जिसकी अवधि 3 वर्ष की होती है इसमे विद्यार्थियों को कॉम्पुटर का विभिन्न ज्ञान मिलता है जिसे आपको करियर बनाने मे मदत होती है तो BCA विषय क्या हैं इस पॉईंट मे हम BCA विषय की जानकारी देखते है
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर / सॉफ्टवेअर इंजीनियर / वेब प्रोग्रामर / प्रोजेक्ट मैनेजर / बिजनेस एनालिस्ट / संचार – गणित का ज्ञान भी मिलता है C / C ++ / Java / C # ऐसे प्रोग्रामिंग भाषाये भी इसमे शामिल है तो आपको जिसमे रुची है उस मे आप विशेषज्ञ हो सकते है और क्लाउड कंप्यूटिंग / डिजिटल मार्केटिंग मे करियर बना सकते है प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट्स आवश्यक कौशल्य को प्रशिक्षण मे शामिल करते है तो BCA Full form in Hindi इस आर्टिकल मे हम BCA पाठ्यक्रम से जुडी और भी जानकारी देखते है
तो BCA Full form in Hindi इस आर्टिकल मे अभी हमने BCA जॉब Profile क्या क्या होते है यह देखा
BCA पाठ्यक्रम की जानकारी
नेटवर्किंग / कोर प्रोग्रामिंग / डेटाबेस / डेटा संरचना और भाषाओं मे C, C++, Java यह विषय शामिल है और यह पाठ्यक्रम 3 वर्षो के लिए होता है जिसको 6 सेमेस्टर मे बाटा गया है
1 वर्ष –
BCA के 1 वर्ष मे विद्यार्थीयों को प्रोग्रामिंग लांग्वेज (Language) से परिचय किया जाता है और सायबर इथिक / टेक्निकल कोम्मुनिकेशन स्किल यह सिखाया जाता है डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक / बिझनेस अकाउंटिंग मे C विषय का इस्तेमाल करके डेटा स्ट्रक्चर करना सिखाया जाता है
सेमिस्टर 1
✓ आधुनिक परिचालन पर्यावरण (Modern Operating Environment)
✓ वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting)
✓ प्रबंधन के सिद्धांत (Principles of Management)
✓ सिद्धांत प्रोग्रामिंग और एल्गोरिथ्म (Principle Programming and Algorithm)
✓ व्यापार संचार (Business Communication)
✓ प्रयोगशाला पाठ्यक्रम टैली – एमएस कार्यालय (Laboratory course Tally – MS Office)
✓ गणित – I (Mathematics – I)
✓ कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamentals)
✓ C का उपयोग करके प्रोग्रामिंग करना (Programming using C)
✓ संचार और शीतल कौशल (Communication and Soft Skills)
सेमिस्टर 2
✓ C प्रोग्रामिंग (C programming)
✓ डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System)
✓ ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग और सी ++ के साथ यूएमएल (Object-Oriented Programming and UML with C++)
✓ व्यवसाय लेखांकन (Business Accounting)
✓ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Digital Electronics)
✓ असतत गणित (Discrete Mathematics)
✓ पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
2 वर्ष
BCA के 2 वर्ष मे विद्यार्थीयों को कॉम्पुटर नेटवर्किंग / कॉम्पुटर अर्चितचतुरे (Architecture) सिखाया जाता है और C++ के उपयोग से ऑब्जेक्ट ओरिएटेड प्रोग्रामिंग / फ्रंट एन्ड डिजाईन शॉप सिखाया जाता है जावा प्रोग्रामिंग / वेब टेक्नोलॉजी यह भी सिखाया जाता है
सेमिस्टर 3
✓ C का उपयोग करके डेटा संरचनाएं (Data structures using C)
✓ प्रयोगशाला पाठ्यक्रम वीबी, C ++ (Laboratory Course VB, C++)
✓ चुस्त सिस्टम (Agile Systems)
✓ के साथ PHP वेब प्रौद्योगिकी (Web Technology with PHP)
✓ पायथन स्क्रिप्टिंग (Python Scripting)
✓ कार्यक्रम वैकल्पिक – I (Program Elective – I)
✓ ओपन ऐच्छिक – I (Open Elective – I)
3 वर्ष
BCA के 3 वर्ष मे विद्यार्थीयों को कॉम्पुटर ग्राफिक्स / ऑपरेटिंग सिस्टीम सिखाया जाता है मायक्रोप्रोसेसर अडवान्सड कॉम्पुटर नेटवर्क / इ – कॉमर्स बिझनेस इकॉनॉमिक्स / सॉफ्टवेअर टेस्टिंग भी सिखाया जाता है
आप ने देखा की यह सभी विषय BCA मे शामिल है यह विषय प्रोदयोगिकी क्षेत्र का ज्ञान देते है आज पुरी दुनिया डिजिटल हो रही है तो उसी बारे मे सटीक ज्ञान लेना बहोत जरुरी है जिससे विद्यार्थीयों का कौशल बढेगा और उनके करियर के लिए कही सारे ऑपशन मिल सकेंगे तो BCA full form in Hindi इस आर्टिकल मे हमने BCA पाठ्यक्रम से जुडी कही सारी जानकारी आपको दि है
BCA वेतन क्या है
हमारे भारत मे BCA करने के बाद क्या वेतन मिलता है यह जानना चाहते है तो आपको बतादु कि भारत मे एक BCA विद्यार्थी का वेतन उद्योगों पर आधारित होता है एक BCA धारक को सॉफ़्टवेयर सेवाएँ / कंप्यूटर हार्डवेयर / व्यवसाय प्रक्रिया प्रबंधन इंजीनियरिंग सेवाएँ ऐसे काम करने होते है और उन कामों के लिए BCA धारक की प्रतिमाह 17,000 से 25,000 तक वेतन दिया जाता है
नऐ BCA धारक का शुरुआती वेतन 12,000 होता है BCA ग्रेज्वेट को प्रतिमहा 15,000 तक वेतन दिया जाता है अगर किसी BCA धारक को जावा , C++, ऐसे कॉम्पुटर प्रोग्रामिंग भाषा का अच्छा ज्ञान है तो 25,000 प्रतिमहा वेतन दिया जाता है
सूचना प्रौद्योगिकी और आईटीईएस (Information Technology and ITES) 486,000 रुपये (प्रति वर्ष)
सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर (Software as a Service) 505,030 रुपए (प्रति वर्ष)
सॉफ्टवेयर विकास (Software Development) 542,300 रुपये (प्रति वर्ष)
सूचना प्रौद्योगिकी (परामर्श) (Information Technology Consulting) 626,100 रुपये (प्रति वर्ष)
विनिर्माण (Manufacturing) 480,000 रुपये (प्रति वर्ष)
ऑटोमोबाइल (Automobile) 502,290 रुपए (प्रति वर्ष)
बैंकिंग (Banking) 520,100 रुपये (प्रति वर्ष)
BCA full form in Hindi इस आर्टिकल मे हमने इंडिया मे एक BCA धारक की Average Salary कितनी होती है यह देखा जिसमे एक फ्रेशर को कीतनी वेतन मिलती है एक एक्सपेरियन्स धारक को कीतनी वेतन मिलती है एक शहर मे BCA धारक को कीतनी वेतन मिलती है और एक इंडस्ट्रिअल कंपनी मे BCA धारक को कीतनी वेतन मिलती है तो आपको BCA full form in Hindi इस आर्टिकल मे यह पता चल गया होगा की इंडिया मे BCA करने के बाद कितनी वेतन मिलती है
BCA संक्षिप्त रूप के कुछ अन्य Full form
Building Code of Australia – ऑस्ट्रेलिया का बिल्डिंग कोड
Burst Cutting Area – फटने का क्षेत्र
Billiard Congress of America – अमेरिका की बिलियर्ड कांग्रेस
Bank Central Asia – बैंक मध्य एशिया
Berkshire College of Agriculture – बर्कशायर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर
Bureau Of Criminal Apprehension – आपराधिक आशंका का ब्यूरो
Business Council of Australia – ऑस्ट्रेलिया की व्यापार परिषद
मै यह समझता हु कि अपने BCA full form in Hindi इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से अच्छे से पढलिया है तो आज के BCA full form in Hindi इस आर्टिकल मे हमने BCA full form in Hindi “कंप्यूटर अनुप्रयोगों के स्नातक” होता है यह जाना फिर हमने BCA यह कोर्स 6 वर्षे अवधी का होता है और इस 6 सेमिस्टर होते है यह जाना BCA के लिए आवेदन करने के लिए हमे 12वी कक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी है यह जाना BCA के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा भी देनी होती है फिर हमने BCA मे क्या विषय होते है यह जाना फिर हमने विशेषज्ञता शेत्र कौन से होते है यह देखा
फिर हमने BCA मे हमारी जॉब प्रोफाइल क्या होती है यह देखा फिर हमने BCA पाठ्यक्रम की जानकारी देखी जिसमे पहिले वर्ष के दो सेमिस्टर दुसरे वर्ष के दो सेमिस्टर तिसरे वर्ष की दो सेमिस्टर मे हमने क्या क्या सिखाया जाता है यह देखा फिर हमने BCA वेतन क्या है यह जाना जिसमे एक फ्रेशर को क्या वेतन मिलता है एक अनुभवी को क्या वेतन मिलता है यह देखा तो BCA full form in Hindi इस आर्टिकल मे बताई गई सभी जानकारी आपको अच्छे से समज आयि है और ऐसी कहि सारी जानकारी के लिए आप हमारे साथ ऐसे ही बने रहे धन्यवाद