इस गरीब महिला के घर में दबे थे करोड़! सुनकर आपको चक्कर आएगा.एक-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 1 करोड़ 35 लाख रुपये एमपी के एक घर में जमीन के नीचे दब हुये थें। इतनी बड़ी रकम को दो बडे-बडे बोरियों में भरकर उन पैंसो को जमीन में गाड़ दिया गया ताकी किसी को पता ना चले।
पुलिस को जैसे ही इसकी घटना की पुरी जानकारी हुई तो घर में मौजूद उस गरीब महिला के पसीने छूटने लगे। दरअसल कहानी इस तरह है कि इतनी बड़ी रक्कम को छिपाने के लिए इस महिला के घर को ही क्यों चुना गया। क्या यह सब काला धन है। ऐसे कही सारे सावल उठ रहे थें.
आप सभी ने महलों में दबे खजाने की बात तो खूब सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश जिले के बालाघाट के एक छोटे से गांव में गरीब महिला के घर की खुदाई की गई और तब नोटों का ढेर लग गया. यह महिला बहुत ही गरीब परिवार की हैं और इधर उधर छोटे-मोटे अलग काम करके अपना घर चलाती हैं। इतनी रक्कम उसने अपने पुरे जीवन में कभी नहीं देखी थी।
हालांकि जब वहा के पुलिस ने उस गरीब महिला के घर के एक छोटे से कमरे में तलाशी ली तो उनके पसीने छूट गए। क्योंकि एक शख्स ने उस महिला के अपने घर में दो बडे-बडे बोरे जमीन में गाड़ दिए थे। और उस शख्स ने बेचारी उस गरीब महिला को कुछ थोडे से पैसों का लालच देकर अपने घर में दबे पैंसो के बैग का राज किसी को नहीं बताने को कहा।
दरअसल, बालाघाट में पुलिस को एक ऐसे ग्यानग का पता चला, जिसने एक कंपनी को कम समय में पैसे डबल करने का लालच दिया था। फिर कंपनी के इस लुटने वाले योजना में फंसे हुये कई सारे निर्दोष लोगों ने शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने ग्यानग के मास्टरमाइंड के साथ और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस को इस मामले की आगे जांच करते हुए उस गरीब महिला के घर में करोड़ों रुपये होने की जानकारी मिली।
यह ग्यानग लोगों की कमाई को योजना में निवेश कर उसे तीन गुना करने का दावा करते हुए पकड़ा गया। और इस ग्यानग का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसके सभी कारनामों की पुरी जानकारी दिल्ली तक पहुंच गई. बालाघाट यह जिला नक्सल क्षेत्रों में गिना जाता है इसलिए इस शख के उपर जो ग्यानग का मुख्य व्यक्त था कि उसने आरोपियों के पास से पहले जब्त किए गए 10 करोड़ रुपये के आधार पर उसके नक्सलियों के साथ संबंध हो सकते हैं ऐसा शख था।
जिन पर कही सारे अलग-अलग फंडिंग के आरोप भी लगे थे और उसी के आधार पर पुलिस ने उनका जाल बिछाकर और उनके खबरी से मिली हुई जानकारी मिलने के बाद गरीब महिला के घर छापे मारी की.
फिर उस महिला के घर की टुटि-पुटी हालत देखकर किसी भी वेक्ती को यह यकीन नहीं हो रहा था कि यह महिला गरीब नहीं बल्कि करोड़पति है। यह बात महिला भी नहीं जानती थी। फिर पुलिस ने घर में खुदाई शुरू की तो पता चला कि दो बड़े-बडे बोरे जमीन में दबे हुए हैं।
उसके बाद उस गरीब महिला के साथ-साथ पुलिस की भी आंखें बडी हो गईं। फिर जब उस बैग से नोटों के पैकेट पर पैकेट निकल रहे थे और सामने नोटों का ढेर लगा हुआ था। और जब उन नोटों को गिना गया तो पूरी रकम 1 करोड़ 35 लाख रुपये जमा हो गई थी।
लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने ऐसे दो अलग-अलग जगहों से धन को डबल करने वाले गिरोह के गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों के इशारे पर उनसे 10 करोड़ रुपये जब्त किए थे. लेकिन इतने पैसे को ठीक तरह से गिनने के लिए पुलिस के पसीने छूट रहे थे. फिर भी यह कार्रवाई बंद न हो इसके लिए पुलिस ने आसपास के सभी जिलों से नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं और फिर उन पुरे पैसों को गिना गया।
और पुलिस ने उस गरीब महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद गरीब महिला पर संदेह के आधार पर उसकी जांच की जा रही है। बालाघाट के एसपी ने कहा की मध्य प्रदेश राज्य में यह बहोत ही अनोखा मामला है जहां इन 11 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद भी इतनी बड़ी रक्कम को छिपाया गया है. आगे आने वाले समय में पुलिस इस मनी मामले में और भी कई बड़े खुलासे कर सकती है।
299 लगाकर ऑनलाइन गूगल से कमाए लाखों रुपए महीने का बताता हूं पूरा बिजनेस प्लान…
लोगों के रील्स देखने से अच्छा है अपने रील्स बनाकर कमाए महीने का लाखों रुपए…
लोगों को ताने सुनने से अच्छा है या काम 25 से 30,000 आसानी से कमाए…
मोबाइल पर रील्स देखने से अच्छा है मोबाइल का उपयोग करके कमाए ₹40000 महीना आज…
आज के समय में भारत के हर व्यक्ति को किसी न किसी कारण के वजह…
ऑनलाइन बिजनेस आइडिया-घर बैठे बिजनेस की शुरुआत Online small business idea ऑनलाइन बिजनेस आइडिया आज…